ओडीआई क्रिकेट में फिर रचा गया इतिहास, मैच में बने 743 रन, चेज हुआ वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का तीसरा सबसे बड़ा टार्गेट
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 2023-27 के तहत स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया मैच एतिहासिक पलों का गवाह बना गया। इस मैच में दोनों टीमों ने कुल 743 रन बनाए।
स्कॉटलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 369 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। स्कोर को यहां तक पहुंचाने में ओपनर जॉर्ज मुन्से की पारी अहम रही। उन्होंने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। मुन्से ने 150 गेंदों पर 14 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 191 रन ठोक डाले। वह अपने दोहरे शतक से सिर्फ 9 रनों से चूक गए।
370 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स के लिए ओपनर मैक्स ओ’डॉड ने महज 130 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 158 रनों की धमाकेदार पारी खेली। मैक्स की पारी की खास बात ये रही कि वह टीम को जिताकर नाबाद लौटे। उनकी पारी की वजह से ही नीदरलैंड्स ने 370 रनों के विशाल लक्ष्य को चार गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
वनडे में सफल चेज की बात करें तो 2006 में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 435 का लक्ष्य चेज किया है। इसके बाद 2016 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 372 का चेज किया है। तीसरे स्थान पर अब नीरदलैंड्स ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 370 चेज किया है। चेज के मामले में चौथे पर 361 इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध 360 चेज कर भारत पांचवे स्थान पर है।