उत्तराखंड के लिये एतिहासिक क्षण, देहरादून के अभिमन्यु ईष्वरन का टेस्ट टीम में चयन
देहरादून के अभिमन्यु ईष्वरन का एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में चयन किया गया है। इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई। इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण देखने को मिला है।
घरेलू क्रिकेट में लगातार षानदार प्रदर्षन कर रहे दाये हाथ के स्टार बल्लेबाज अभिमन्यु ईष्वरन का चयन हुआ है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने से केवल कप्तान की नहीं, बल्कि ओपनिंग बल्लेबाज की जगह भी खाली हो गई है। ऐसे में अभिमन्यु ईष्वरन इंग्लैंड दौरे में षानदार आपनर साबित हो सकते हैं।
अभिमन्यु का सेलेक्शन कई बार इंडिया ए-टीम के लिए हो चुका है। बांग्लादेष टेस्ट सीरीज में भी उनका चयन पहले हो चुका है। ऐसे में रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन इस बार सीनियर टीम में इंग्लैंड दौरे पर बतौर ओपनर डेब्यू कर सकते हैं।
आपको बता दें कि अभिमन्यु दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, उनका जन्म 1995 को देहरादून में हुआ था। वैसे तो वो तमिल मूल के हैं, लेकिन उनका परिवार लंबे समय से देहरादून में बस है। अभिमन्यु के पिता आरपी ईष्वरन ने बेटे की क्रिकेट के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी। बेटे को अंतरराश्ट्रीय खिलाड़ी बनाने के लिये उन्होंने देहरादून में बकायदा एक क्रिकेट मैदान तैयार कर दिया और उसे बेटे अभिमन्यु का नाम दिया।