हल्द्वानी से वाहन चालक के बेटे हिमांशु पांडे ने सीडीएस की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर पहला स्थान हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। संघ लोक आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा का परिणाम शुक्रवार देर श्याम को जारी किया था। जिसमे उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले हिमांशु पांडे ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया। हिमांशु पांडे ने अपनी इस सफलता से पुरे उत्तराखंड को गौरवांवित किया है। हिमांशु का चयन भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के लिए हुआ है। हिमांशु पांडे के पिता कमल पांडे निजी कंपनी में चालक के पद पर तैनात है और माता दीपिका गृहणी है। हिमांशु बचपन से सेना में अफसर बनना चाहते थे। हिमांशु ने 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। उसके बाद उन्होंने द्वाराहाट में विपिन त्रिपाठी इंजीनियरिंग कालेज से इलेक्ट्रानिक एंड कम्यूनिकेशन में बीटेक किया। हिमांशु इंजिनिअरींग की पढाई के साथ ही निरंतर सेना में जाने की तैयारियों में जुटे रहे। एनडीए और सीडीएस के लिए पिछले चार साल से इलाहबाद और बेंगलूर जाकर मेडिकल देते रहे। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में लॉकडाउन के समय उन्हें परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिली। डेढ़ साल की ट्रेनिंग के लिए वह अब इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून जाएंगे।