Saturday, April 20, 2024
राजनीतिहरियाणा और हिमाचल

Himachal Election Result : पीएम मोदी ने जिस बागी नेता को हिमाचल में पर्चा वापस लेने को कहा, उस सीट का क्या रहा नतीजा

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को जीत मिली है, लेकिन आज जैसे ही मतगणना शुरू हुई सबकी नजरें हिमाचल की फतेहपुर सीट पर टिक गईं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से भाजपा के बागी कृपाल सिंह परमार चुनावी मैदान में थे। जी हां वही कृपाल सिंह परमार जिन्हें पीएम मोदी ने फोन किया था। और तब बीजेपी के बागी उम्मीवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोन का विडियो वायरल हो गया। पीएम ने पार्टी के बागी कृपाल सिंह परमार को फोन करके निर्दलीय चुनाव न लड़ने को कहा था। प्रधानमंत्री के फोन के बावजूद बागी उम्मीदवार पीछे नहीं हटे। अब चुनाव का नतीजा सामने आ चुका है और कृपाल सिंह परमार चुनाव हार गये हैं। जी हां परमार को महज 2794 वोट मिले हैं। लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने ये वोट बीजेपी के ही काटे।
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के फोन की वजह से कृपाल परमार काफी छाए हुए थे। कृपाल परमार 2017 में बीजेपी के उम्मीदवार थे, लेकिन चुनाव हार गए थे। वो बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद भी रहे हैं और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भी। इस बार जब टिकट नहीं मिला तो कृपाल परमार ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया। वो फतेहपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतर गये। बीजेपी ने पार्टी के अधिकृत कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव लड़ने की वजह से उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित भी कर दिया है।

video : https://www.youtube.com/watch?v=9B-8c5xudjE

फतेहपुर सीट पर कांग्रेस के भवानी सिंह पठानिया को 32452 वोट के साथ जीत मिली है। भाजपा उम्मीदवार राकेश पठानिया दूसरे स्थान पर रहे हैं उनको 25462 वोट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *