हरिद्वार में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, बीच सड़क लगी वाहनों पर झपटने
हरिद्वार के वीआईपी घाट पर एक महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है।
दिल्ली- देहरादून हाइवे पर बीती रात कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला। जहां एक महिला ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और वाहनों को रोकते हुए नजर आई। हाईवे से गुजर रहे वाहनों के आगे अचानक महिला बीच सड़क में आ गई और वाहनों को अचानक ब्रेक लगाने पड़े जिसके चलते वाहन आपस में ही भिड़ गये। इसके बाद महिला ने एक गाड़ी पर हमला कर दिया और कार के शीशे पर हाथ मारने लगी।
महिला के इस हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महिला नशे की हालत में थी।