Friday, October 4, 2024
उत्तराखंड

यूपी के मेरठ में हेलीकॉप्टर चोरी! अब मेरठ पुलिस ने बताई पूरी हकीकत

यूपी के मेरठ में हेलीकॉप्टर चोरी होने की खबर से हड़कंप मच गया है। मामला तीन महीने पुराना है, जिसकी शिकायत बीते दिन एक पायलेट ने आकर पुलिस को दी।
जैसे ही हेलीकॉप्टर चोरी होने की खबर सामने आई ये खबर सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गई।
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया में तरह तरह की खबरें आने लगी, किसी ने कहा चोर हेलीकॉप्टर को ट्रक में लादकर ले गये, किसी ने कहा हेलीकॉप्टर के पुर्जे खोलकर उसे उड़ाया गया। खबरों में इस बात का हवाला दिया गया कि 10 मई को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी पर 10 से 15 लोग जबरन घुस आये। उन्होंने वहां मौजूद पायलेट और लोगों से मारपीट की और फिर हेलीकॉप्टर लेकर फरार हो गये।
मगर हकीकत कुछ और निकली। अब मेरठ पुलिस ने हेलीकॉप्टर चोरी होने की खबरों का खंडन किया है।
असल हकीकत ये है कि यहां दो एविएशन कंपनियों के बीच विवाद है और जिस दिन ये घटना हुई तब कुछ लोग हेलीकॉप्टर के पुर्जे खोलकर उन्हें ले जाने की कोशिश कर रहे थे।
बाइट-
बहरहाल मेरठ पुलिस का कहना है कि 2 गुटों के बीच विवाद और गलतफहमी के कारण खबर सामने आई। यानी सोशल मीडिया पर हेलीकॉप्टर चोरी की वायरल खबर झूठी साबित हुई। पुलिस ने लोगों से अपील है कि वे इस तरह की झूठी खबरों को आगे फॉरवर्ड न करें। मामले की जांच जारी है जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *