केदारनाथ के लिये हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू होती ही खत्म, 15 मिनट में बिक गये एक महीने के टिकट
इस साल केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग की शुरूआत हो गई है। बीते दिन दोहपर 12 से से बुकिंग शुरू की गई। जो मई महीने की यात्रा (2 मई से 31 मई 2025 तक) के लिए की गई।
लेकिन बीते दिन जैसे ही 12 बजे हेलीकॉप्टर की बुकिंग शुरू हुई। लोग वेबसाइट पर टूट पड़े। इससे साइट खुलने में भी दिक्कत आने लगी। इसके बाद महज 15 मिनट के भीतर एक महीने की यात्रा के सभी टिकट बिक गये। अधिकांश लोगों को टिकट मिले ही नहीं।
अब टिकट बुक कराने में चूके लोगों को जून की यात्रा के लिये खुलने वाले स्लॉट का इंतजार करना पड़ेगा।
केदारनाथ की हवाई यात्रा के लिये आप आईआर सीटीसी की वेबसाइट से हेली टिकट बुक कराए जा सकते हैं।
केदारनाथ की हेलीकॉप्टर यात्रा के किराये की बात करें
गुप्तकाशी से केदारनाथ का किराया 8532 रुपए है।
फाटा से केदारनाथ 6062 रुपए
और सिरसी से केदारनाथ 6060 रुपए का किराया होगा।