केदारनाथ में हेली एंबुलेंस क्रैश, तकनीकि खराबी के चलते अनियंत्रित हुआ हेलीकॉप्टर
केदारनाथ हेलीपैड में ऋषिकेश एम्स की हेली सेवा का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।
हेलीकॉप्टर में दो डॉक्टर और पायलट सवार थे। सभी सुरक्षित हैं।
ये घटना हेलीपैड से 20 मी पहले हुई। बताया गया कि इमरजेंसी मेडिकल सेवा के तहत ही हेलीकॉप्टर मरीज को लेने केदारनाथ आया था।
लैंडिंग करते वक्त इसमें कुछ तकनीकी खामी आई। इस दौरान हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचा है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।