टिहरी, चमोली में भारी बारिश से तबाही, जगह-जगह फटे बादल
उत्तराखंड में मानसून का आखिरी दौर भी भारी तबाही मचा रहा है। पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। इस बीच खबर चमोली के देवाल घाटी से सामने आई है, जहां बादल फटने से भारी तबाही मची है। यहां जगह-जगह सड़कें और रास्ते पूरी तरह से तबाह हो गये हैं। जिसके चलते वाण और कुलिंग गांव की 3 हजार से अधिक की आबादी से संपर्क पूरी तहर से टूट गया है।
साथ यहां ब्रह्माताल में भी बादल फटा है, इससे नंदा देवी राजजात मार्ग भी कई जगहों पर पूरी तरह से तबाह हो गया है।
इधर टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार क्षेत्र के गेवाली गांव में भी भारी बारिश के चलते तबाही मची है। यहां बादल फटने से हाई स्कूल का एक भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही कई हेक्टर भूमि, पेयजल, विद्युत लाईन भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
बूढ़ाकेदार क्षेत्र में पहले भी बादल फटने से कई जगह तबाही मच चुकी है ऐसे में यहां रह रहे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।