उत्तराखंड में आफत की बारिश जारी, अल्मोड़ा और चंपावत, नैनीताल में सबसे ज्यादा नुकसान
बीते दो दिन से लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड में जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है। इस दौरान बारिश के चलते सबसे ज्यादा नुकसान कुमाउं में हुआ है।
ये तस्वीर चंपावत की है जहां भारी बारिश के चलते भिंगराडा में एड़ी बालकृष्ण मंदिर की दो मंजिला धर्मशाला ढह गई। राहत की बात ये है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
इसके आलवा चंपावत में जगह जगह सड़क टूट चुकी हैं। टनकपुर-पिथौरागढ़ हाइवे स्वाला में बाधित है, लोहाघाट के मरोड़ाखान में हाईवे पूरी तरह से वॉश आउट हो गया।
ये तस्वीर रामनगर के गर्जिया माता मंदिर की है भारी बारिश के चलते नदी का जल स्तर खास बढ़ चुका है। प्रशासन ने लोगों को नदी किनारे न जाने की सलाह दी है।
रामनगर से एक और चिंताजनक तस्वीर सामने आई जब जिम कॉर्बेट क्षेत्र में ढेला गाँव के पास पर्यटकों को लेकर जा रही एक जिप्सी बाढ़ के पानी में बह गई। कड़ी मशक़्क़त के बाद सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।
हल्द्वानी में गोला नदी भी उफान पर है। बीते दिन गौला नदी में पानी छोड़ा गया जिसके चलते गोला नदी के तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ गया।