Wednesday, March 26, 2025
उत्तराखंड

भारी बारिश से उत्तराखंड में चौतरफ़ा तबाही केदारनाथ, घनसाली और बागेश्वर में फटा बादल

भारी बारिश के चलते बीती रात उत्तराखंड पर भारी पड़ गई. इस दौरान राज्य के अलग अलग हिस्सों में बादल फटने की घटनाएं हुईं और इन हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोग लापता हो गए.देर शाम टिहरी-घनसाली के नौताड गदरे में बादल फटा. जिसके बाद गांव में अफरा तफरी मच गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है.
इस बीच यहां से लोगों के ऑडियो सामने आने लगे जिसमें लोग जान बचाने की गुहार लगाते सुनाई दिए.
ऑडियो इधर रुद्रप्रयाग में भी भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बादल फटा है. फिलहाल यात्रा स्थगित हो गई है. केदारनाथ पैदल मार्ग और भीमबलि में दो पुल बह गए हैं. भीमबलि मे फंसे दौ सौ लोगो को निकलने का काम जारी है. सोनप्रयाग और गौरिकुंड के बीच मार्ग का कुछ हिस्सा बह गया है. रात को मची इस अफरा तफरी के बीच सीएम धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन से फोन पर बात की और हालत की जानकारी ली. सीएम वीडियो बीती रात हुई बारिश के चलते अलग अलग घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 5 लोग लापता हैं. टिहरी में बादल फटने से तीन की मौत हो गई है. जबकि देहरादून में बरसाती नाले में बहने से एक की मौत हो गई और एक शख्स लापता हो गया है. वहीं चमोली के गैरसैण में मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई. हरिद्वार के ग्राम भौरी में मकान ढहने से दो बच्चों की मौत हो गई. हल्द्वानी और बागेश्वर में अलग अलग घटनाओं में दो बच्चों के बहने की सूचना मिली है. नैनीताल के धारी में पत्थर की चपेट में आने से एक की मौत हो गई. रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *