Thursday, June 19, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड पर अगले तीन दिन भारी, 20 अप्रैल तक बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, प्रशासन सतर्क

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी दिनों में उत्तराखंड सहित कई क्षेत्रों के लिए भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 17 अप्रैल 2025 से लेकर 20 अप्रैल 2025 तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 30 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलने और तेज बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग की इस चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. लोक निर्माण विभाग (PWD), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY), एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB), सीमा सड़क संगठन (BRO), विश्व बैंक (WB) और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) जैसे निर्माण और सड़क रखरखाव से जुड़े विभागों को अलर्ट पर रखा गया है. सभी संबंधित एजेंसियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.

आपदा प्रबंधन विभाग ने भी आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 1070 और 9058441404 जारी किए हैं, ताकि किसी भी तरह की जानकारी या सहायता के लिए जनता इन नंबरों पर संपर्क कर सके. इसके साथ ही जिला स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिए गए हैं.

विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें और सड़कें अवरुद्ध होने की स्थिति में जल्द से जल्द बहाल करें. कृषि विभाग को भी किसानों को आवश्यक सलाह देने के लिए सक्रिय रहने को कहा गया है, ताकि खराब मौसम से फसलों को होने वाले नुकसान को कम किया जा सके.

रामनगर में कांग्रेस नेता रणजीत सिंह रावत ने स्मार्ट मीटर का किया विरोध, मीटर सड़क पर फेंके

राज्य के पर्यटन स्थलों जैसे मसूरी, नैनीताल, चकराता, और औली में भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इन क्षेत्रों में पर्यटकों को मौसम की स्थिति के अनुसार यात्रा की योजना बनाने और प्रशासन द्वारा जारी सलाह का पालन करने को कहा गया है.

प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी के आदेश दिए हैं. साथ ही, भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील भी की गई है.

वहीं, मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि 20 अप्रैल के बाद मौसम में सुधार होने की संभावना है. लेकिन तब तक नागरिकों को सतर्क रहने, प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने और मौसम से संबंधित ताजा अपडेट्स पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *