बारिश से बनबसा में भीषण बाढ़, एसडीआरएफ ने चलाया रेसक्यू ऑपरेशन
उत्तराखंड में लगतार हो रही बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. इस बीच टनकपुर के बनबसा में सारदा नदी उफान पर बह रही है। इसके चलते बनबसा क्षेत्र में दो दर्जन गांव जलमग्न हो चुके हैं। गांवों में पानी भरने के बाद प्रशासन ने यहां रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया है।
एसडीआरएफ ने देर रात तक गांव में बोट के जरिये 41 से अधिक लोगों को रैस्क्यू कर राहत कैंप तक पहुंचाया है। बाढ़ के चलते दो दर्जन से अधिक गांवों में पानी भरा है और पानी लोगों के घरों में भी भर गया है।
प्रशासन की ओर से सारदा नदी के तटीये क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सारदा नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद नेपाल को जोड़ने वाले पुल पर भी आवाजाही बंद कर दी गई है। क्षेत्र के स्कूलों को भी अगले आदेश तक भी बंद कर दिया गया है।
इसके अलावा भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय टनकपुर-चंपावत हाईवे भी कई जगहों पर बंद हो गया है। प्रशासन ने टनकपुर में एसडीआरएफ की की अतरिक्त टीमें तैनात कर दी हैं।