Tuesday, March 18, 2025
राष्ट्रीय

दिल्ली के राजौरी गार्डन में ताबड़तोड़ फायरिंग, बर्गर किंग रेस्ट्रों के भीतर चली गोलियां

दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक रेस्टोरेंट में दो गुट आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि एक गुट ने दूसरे गुट पर गोलियां चला दी। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। इसी खूनी वारदात को अंजाम देककर दोनों पक्षों के लोग वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि बर्गर किंग रेस्तरां के अंदर करीब 15 राउंड फायरिंग हुई। गोलीबारी की घटना के बाद आस पास अफरातफरी मच गई।
ये घटना राजौरा गार्डन स्थित बर्गर किंग रेस्ट्रों में मंगलवार देर रात हुई। जो दो गुट आपस में भिड़े उनमें पुरानी दुश्मनी चल रही थी। बीती रात ये दोनों गुट आमने-सामने रेस्ट्रों में टकरा गये। और इनके बीच पुरानी दुश्मनी को लेकर फिर टकराव हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों पक्षों के लोगों की पहचान करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *