Thursday, June 19, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड में गर्मी का प्रकोप, अप्रैल में रिकार्ड स्तर पर पहुंचा तापमान

प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में आज हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेशभर में मौसम शुष्क होने से गर्मी परेशान कर सकती है। आने वाले दिनों की बात करें तो 25 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। गर्मी का मौसम अब रफ्तार पकड़ रहा है। दिन प्रतिदिन बढ़ रहा तापमान आम जनजीवन को भी प्रभावित कर रहा है। उधर, बार-बार आसमान पर बादल छाने व वातावरण में हवा का असर कम हो जाने से उमस लोगों को परेशान कर रही है। पिछले कई दिनों से दिन के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है।
सोमवार को तापमान ने 37 डिग्री तक छलांग लगाई। बढ़े हुए तापमान का असर विकासनगर, हरबर्टपुर, सहसपुर व सेलाकुई के बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। दिन के 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक बाजार भीड़ से खाली हो रहे हैं। ऐसी ही स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिल रही है। लोग आवश्यक कार्य के लिए ही अपने घरों से निकल रहे हैं। उधर दिन के समय बार-बार आसमान पर बादल छाने व हवा की गति बेहद कम हो जाने से वातावरण में उमस बढ़ रही है। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. एके शर्मा ने बताया कि अभी आने वाले दिनों में तापमान व उमस बढ़ने की संभावना मौसम विभाग के माध्यम से जताई जा रही है। जिससे स्पष्ट है कि अभी लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *