हरिद्वार पुलिस की दिल छू लेने वाली कहानियां, वीडियो फिल्म जारी कर आम लोगों से की साझा
हरिद्वार- कुंभ हो, कांवड़ यात्रा हो या चारधाम यात्रा, हरिद्वार में करोड़ों भक्तों का तांता लगता है। ऐसे में भक्तों की मदद के लिये पुलिस की जिम्मेदारी सबसे बड़ी होती है। हरिद्वार पुलिस इस बात के लिये जानी जाती है। ऐसे में हरिद्वार पुलिस ने एक वीडियो जारी कर आम लोगों को अपनी उन कहानियों से रूबरू कराया है जिन्हें लोग कभी न देख पाते हैं न सुन पाते हैं।
हरिद्वार पुलिस की ये पहल एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की प्रेरणा से शुरू हुई है। जिसमें खाकी में मौजूद उन लोगों की कहानी बयां की हैं जिन्हें समाज केवल और केवल सड़कों पर खड़े घूमते देखता है, मगर उनका दर्द उनका समर्पण नहीं देख पाता।
इस वीडियो को आवाज एसपी शेखर सुयाल ने दी है।