Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंड

इस बार खास होगी स्वास्थ्य विभाग की झांकी, निरीक्षण को पहुंचे सचिव डॉ. आर राजेश कुमार

देहरादून में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार स्वास्थ्य विभाग की झांकी आकृषण का केन्द्र रहने वाली है। स्वास्थ्य महकमे ने विभागीय झांकी को तैयार करने में अच्छी खासी मेहनत की है। गंणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार भी झांकी की तैयारियों का जायजा लेने परेड ग्राउंड पहुंचे। इस दौरार स्वास्थ्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों से झांकी की प्रगति और मॉडल से जुड़ी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने झांकी में जरूर और आवश्यक बदलावों के भी निर्देश दिये। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि इस बार झांकी में टेक्नोलॉजी और स्वास्थ्य के बेहतरीन कार्यों को दर्शाया जाएगा। ड्रोन टेक्नोलॉजी से दवा भेजने के सफल प्रयास को झांकी में प्रदर्शित किया जाएगा। आपको बता दें कि प्रदेश के भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर दवाओं, टीकों को समयबद्ध तरीके से पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ड्रोन का सफल ट्रायल किया है। जिसके तहत उत्तरकाशी में विभाग ने ड्रोन टेक्नोलॉजी के जरिए सड़क मार्ग से 5 से 6 घंटे सफर को समेट कर महज 40 मिनट में दवाओं और टीकों को पहुंचाने का काम किया है। स्वास्थ्य सचिव ने ये भी बताया कि इसके अलावा टेलीमेडिसिन योजना से जुड़े कार्यों को भी झांकी में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की झांकी के साथ इस बार टीबी रोग को मात दे चुके टीबी चेम्पियन भी चलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *