हरीश रावत की एक्स पर पोस्ट, गैरसैंण के मुद्दे पर सरकार को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बजट सत्र शुरू होने से पहले कुछ ऐसी बातें सोशल मीडिया पर लिखी हैं जो सीएमओ पर बेहद गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। हरीश रावत का दावा है कि बजट सत्र में सरकार गैरसैंण शब्द से परहेज करने जा रही है, इस मुद्दे पर बहस भी नहीं करना चाहती।
और सीएम धामी ने अधिकारियों को आदेश दिये हैं कि वो गैरसैंण शब्द का भी जिक्र न करें। हरीश रावत के इस ट्वीट के बाद सियासी माहौल गर्मा गया है। चर्चा यही हो रही है कि आखिर हरीश रावत का ऐसा कौन सा सूत्र है जो उन तक सीएम ऑफिस की एक एक बात पहुंचा रहा है। या फिर ये पूर्व सीएम हरीश रावत का महज एक सिगूफा है जिसके लिये वो जाने जाते हैं।