Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंडराज्यहरिद्वार

हरिद्वार में मां काली के भक्तों ने फिल्म निर्माता मणिमेकलाई समेत 11 के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

हरिद्वार- फिल्म काली को लेकर विवाद थम नहीं रहा हैं। धर्मनगरी हरिद्वार में भी मां काली के भक्तों में आक्रोश देखने को मिला है। यहां डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के निर्माता सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिनमें राइटर, एडिटर, सहायक निर्माता और फिल्म काली टीम के कई लोग शामिल हैं। कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान के मुताबिक विक्रम सिंह राठौर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री हिन्दू युवा वाहिनी और आदिशक्ति महाकाली आश्रम कनखल ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। बता दें कि फिल्म में जिस तरीके से मां काली को दर्शाया गया है वह विवादों का कारण बन रहा है। भारत के कई राज्यों  में मां काली के पोस्टर को लेकर भी शिकायत दर्ज की जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई द्वारा मां काली का एक ऐसा पोस्टर जारी किया गया है जिसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दर्शाया गया है, जिससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई है। यह पोस्टर दो जुलाई को रिलीज हुआ था और इसे कनाडा के एक ‘प्रोजेक्ट अंडर द टैंट’ के तहत प्रदर्शित किया गया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *