हरिद्वार : हरिद्वार में शनिवार की रात गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास देहरादून की ओर से आ रही एक टैक्सी को पीछे से किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके बाद टैक्सी बिजली के पोल से जा टकराई। कार में चालक की सुरक्षा के लिए लगे बैलून भी खुल गए थे। इसके बावजूद कार चालक बुरी तरह से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान कार के पीछे का हिस्सा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक टैक्सी हंस ट्रैवल्स की थी जिसे किसी बड़े वाहन ने टक्कर मारी थी। घटना के बाद से आरोपी फरार है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।