हरेला पर्व आज, राज्यभर में आयोजित हुये वृक्षारोपण के कार्यक्रम
हरेला पर्व के मौके पर आज उत्तराखंड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सूबे के धर्मस्व और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज और परिषद की उपाध्यक्षा राज्य मंत्री मधु भट्ट ने वृक्षारोपरण किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक पेड़ मां के नाम से एक मुहीम चलाई है जिससे वृक्षारोपण को बल मिलेगा।
इस मौके पर संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्षा मधु भट्ट ने कहा कि हरेला त्योहार को राष्ट्रीय त्योहार बनाये जाने की आवश्यकता है क्योंकि ये त्योहार न केवल उत्तराखंड का पौराणिक त्योहार है बल्कि ये सीधा प्रकृति से जुड़ा है जो पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है।