हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट भी नहीं बख्शा, सर्वोच्च न्यायालय का यूट्यूब चैनल हुआ हैक
भारत के सर्वोच्च न्यायालय यानी की सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, अब चैनल पर सुप्रीम कोर्ट की जगह पर रिपल नाम का चैनल दिखाई दे रहा है। पहले इस चैनल पर सुप्रीम कोर्ट से जुड़े वीडियो आते थे तो वहीं, अब पूरे चैनल पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े वीडियो सामने आ रहे है।
जैसे ही सुप्रीम कोर्ट के चैनल हैक होने की खबर सामने आये, भारत में हड़कंप मच गया। हालांकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट प्रशासन हरकत में आया और इस मामले में हैकिंग की जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट संवैधानिक पीठों के समक्ष सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की सुनवाई स्ट्रीम करने के लिए इसी यूट्यूब का उपयोग करता है। आज हैकिंग के बाद सुप्रीम कोर्ट के वीडियोज को हैकर्स ने प्राइवेट कर दिया है।
बताया जा रहा है कि ये हैकिंग बाहर से की गई है। और सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है ।