गन हिल रोपवे होली तक रहेगा बंद, ये है कारण
मसूरी माल रोड स्थित गन हिल रोपवे को मरम्मत कार्य के लिए होली तक बंद कर दिया गया है. इससे पर्यटकों, स्थानीय लोगों और व्यापारियों में मायूसी है. आईआईटी रुड़की से सेफ रनिंग सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही रोपवे का संचालन शुरू किया जाएगा.
रोपवे प्रबंधक अमित बंगवाल ने बताया कि ट्रैक रोप शिफ्टिंग, नई हॉलिंग रोप, बेयरिंग, हैंगर वर्क, गियर बॉक्श सहित अन्य तकनीकी कार्य किया जा रहा है. इन में मुख्य तार को हर तीन महिने में बदलना होता है. साल में एक बार दोनों रोपवे के जंक्शन को पूरी तरीके से मरम्मत कर पुर्जों को बदलने का कार्य किया जाता है.