Tuesday, March 25, 2025
उत्तराखंड

एफआरआई में गुलदार की दहशत, पांच दिन के लिये हुआ बंद

देहरादून के एतिहासिक एफआरआई घूमने जा रहे हैं तो जरा ठहरिये, अगर आप इस बीच एफआरआई चले गये तो आपका सामने खुंखार गुलदार हो सकता है। जी हां इन दिनों एफआरआई में गुलदान की दहशत बढ़ गई है। जिसके चलते प्रशासन ने एफआरआई को अगले पांच दिनों तक सैलानियों के लिये बंद कर दिया है।
पिछले एक सप्ताह से एफआरआई में लगातार गुलदार दिख रहा है। यहां ने केवल गुलदार की आमद दिखाई दी है बल्कि उसके द्वारा यहां जंगली जानवर का शिकार भी किया जा रहा है और शिकार के कई अवशेष परिसर में मिल चुके हैं।
अब संस्थान गुलदार की सक्रियता बढ़ने के चलते पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर ये फैसला लिया है कि एफआरआई अगले पांच दिनों तक बंद रहेगा।
इसके साथ ही सुबह-शाम की सैर पर भी पाबंदी लगा दी गई है। इधर वन विभाग भी हरकत में आया है, गुलदार को पकड़ने के लिए यहां पिंजरा लगा दिया गया, साथ ही कैमरा ट्रैप भी लगाया गया है, लेकिन गुलदार कैमरे में कैद नहीं हुआ है। वन विभाग की टीम परिसर में लगातार गश्त कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *