उत्तराखंड में गुलदार की दहशत बरकरार, दहशत के बाद श्रीनगर में लगाया गया नाइट कर्फ्यू
उत्तराखंड में अभी गुलदार की दहशत बनी हुई है। जिससे लोगों के लिये न केवल रात में बल्कि दिन में भी बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गुलदार के खतरे को देखते हुये श्रीनगर गढ़वाल में नाइट कर्फ्यू और खिर्सू ब्लॉक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। उधर पौड़ी जिले के आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश दिए हैं। यहां गुलदार अब तक दो मासूम बच्चों को निवाला बना चुका है।
कर्फ्यू सात फरवरी से नौ फरवरी तक शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा। इसके अलावा खिर्सू ब्लॉक के विद्यालयों में बुधवार को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। गुलदार की सक्रियता को देखते हुए डीएम पौड़ी के निर्देशों पर श्रीनगर नगर क्षेत्र के साथ ही 1 दर्जन गांवों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है।
आपको बता दें कि श्रीनगर और पौड़ी गढ़वाल में गुलदार अब तक दो बच्चों को निवाला बना चुका है। बीते तीन फरवरी को गुलदार ने खिर्सू निवासी 11 साल के अंकित पर गोशाला के सामने खेलते हुए हमला कर दिया था। गुलदार के हमले से अंकित की मौत हो गई थी। चार फरवरी को ग्लास हाउस रोड़ निवासी चार साल के अयान अंसारी को गुलदार घर के आंगन से उठा ले गया था। बच्चे का शव घर से 20 मीटर दूर झाड़ियों से बरामद किया गया था।