गूलरभोज डैम बना सैलानियों की पहली पंसद, शाम होते ही उमड़ने लगते हैं सैलानी
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर स्थित गूलरभोज डैम में इन दिनों पर्यटकों की खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है। इस डैम में अब पर्यटन गतिविधियां पटरी पर लौट आई हैं। पर्यटक यहां साहसिक गतिविधियों का खूब लुत्फ उठा रहे हैं। इस डैम के चारों ओर हरी-भरी वादियां और तमाम प्रकार के पक्षी इसे और आकर्षक बना रहे हैं।
गूलरभोज डैम पर इन दिनों पर्यटक मोटर बोट सहित पैरासेलिंग, कयाक नाव, पलटून, डोनट बोट, सर्फिंग, पैडल नाव, जॉर्बिंग बॉल आदि का मजा ले रहे हैं। नैनीताल और भीमताल के बाद तराई में अगर आपको इन साहसिक खेलों का लुत्फ लेना है, तो यह डैम आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। मगर गूलरभोज डैम तक जाने वाली सड़क ठीक नहीं होने से पर्यटक खासे नाखुश हैं। साथ ही पर्यटन कारोबारी भी सरकार से मांग कर रहे हैं कि डैम तक पहुंचने की सड़क को पक्का किया जाए ताकि सैलानी धूल और बेकार सड़क से बच सकें।