कल अंतरिक्ष को रवाना होंगे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, 41 साल बाद कोई दूसरा भारतीय नागरिक अंतरिक्ष पहुंचेगा
15 वर्षों तक एक कॉम्बैट पायलट रहे शुक्ला अब अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय नागरिक बनने जा रहे हैं.
यह ऐतिहासिक मिशन एक्सिओम स्पेस के ‘एक्सिओम-4’ मिशन के तहत लॉन्च किया जाएगा, जिसे ‘मिशन आकाश गंगा’ भी कहा जा रहा है. यह निजी अंतरिक्ष उड़ान 10 जून को नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन सी213 यान के जरिए प्रक्षेपित होगी. लगभग 28 घंटे की यात्रा के बाद, यान 11 जून की रात करीब 10 बजे पर आईएसएस से जुड़ेगा.
शुभांशु को 2,000 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव
लखनऊ में जन्मे 39 वर्षीय शुभांशु शुक्ला को जून 2006 में भारतीय वायुसेना में कमीशन मिला था. उन्होंने अब तक 2,000 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव हासिल किया है और सुखोई-30 एमके 1, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डॉर्नियर और एएन-32 जैसे कई विमानों को उड़ाया और परीक्षण किया है.
‘मैं राकेश शर्मा के बारे में स्कूल की किताबों में पढ़ता था’
साल 2020 में उन्हें इसरो के गगनयान मिशन के लिए चुना गया था. यह भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना है. चार साल बाद, उनकी अंतरिक्ष यात्रा ने एक नया मोड़ लिया है. शुक्ला ने कहा, “भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री विंग कमांडर राकेश शर्मा 1984 में अंतरिक्ष गए थे. मैं उनके बारे में स्कूल की किताबों में पढ़ता था और उनके अनुभवों को सुनकर बहुत प्रभावित होता था.”
अपनी इस यात्रा को लेकर उन्होंने कहा, “शुरुआत में मेरा सपना सिर्फ उड़ान भरना था, लेकिन अंतरिक्ष यात्री बनने की राह बाद में खुली. मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे जीवनभर उड़ान भरने का अवसर मिला और फिर मुझे अंतरिक्ष यात्री बनने का आवेदन करने का मौका मिला और आज मैं यहां हूं.”