Saturday, April 20, 2024
खेल जगत

भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, 3 घंटे में बिक गये सारे टिकट

एशिया कप में 28 अगस्त को होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के टिकट पाने की अनोखी होड़ शुरू हो गई है। दुबई में होने जा रहे इस मैच के टिकट 15 अगस्त को बिकने शुरू हुए थे और आप ये सुनकर हैरान हो जाएंगे कि महज 3 घंटे के भीतर सारे टिकट बिक गए। डिमांड इतनी थी कि, कई फैंस को 5 लाख से अधिक की ऑनलाइन वेटिंग लिस्ट में शामिल होना पड़ा। इस बीच भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट क्लासिफाइड वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए धड़ल्ले से ब्लैक में बेचे जा रहे हैं। एक टिकट 5,500 दिरहम (करीब 1.20 लाख रु.) में बेचा जा रहा है, जबकि इस टिकट की वास्तविक कीमत 54 हजार रु. है। इसी तरह 5,400 रु. का साधारण टिकट 54 हजार रु. में मिल रहा है। इस पर एशिया कप के टिकटिंग पार्टनर ‘प्लेटिनम लिस्ट’ ने बताया कि टिकट की ऐसी बिक्री अवैध है। लोगों को ध्यान रखना होगा कि स्टेडियम में एंट्री के दौरान ऐसे टिकटों को अमान्य करार दिया जा सकता है, जो किसी दूसरे माध्यम से खरीदे गए हैं। आयोजकों ने भी अब टिकट बिक्री में बदलाव किया है। अब भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट दूसरे मैचों के पैकेज के साथ ही उपलब्ध होंगे। शारजाह में रहने वाले भारत और पाकिस्तान के लोगों ने सुबह 8 बजे ही एक साथ चार-चार कंप्यूटरों पर वेबसाइट खोलीं। कई भाग्यशाली रहे कि 20 मिनट में ही टिकट मिल गया। लोगों को ऑनलाइन कतार में 4 घंटे बाद सिर्फ एक प्रीमियम टिकट पाने में सफल रहे। कई प्रशंसक जो पहले मैच का टिकट पाने में असफल रहे, वो अब फाइनल और सुपर-4 मैच के लिए सीट रिजर्व करने की कोशिशों में जुटे हैं। आपको बता दें कि एशिया कप के दौरान 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है इस महामुकाबले का इंतजार भारत, पाकिस्तान समेत दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *