विश्व पर्यटन दिवस पर सरकार का सैलानियों को बड़ा झटका, उत्तराखंड में महंगा हो गया सैर-सपाटा और पर्यटन
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आज उत्तराखंड सरकार ने सैलानियों को महंगाई का बड़ा झटका दिया है। पर्यटन और सैर सपाटे के शौकीनों के लिये अब उत्तराखंड घूमना महंगा हो गया है। कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी और नाइट स्टे की दरों में पहले ही तीन गुना बढ़ोत्तरी हो चुकी है, अब सरकार ने गंगोत्री नेशनल पार्क समेत कई राष्ट्रीय पार्कों के प्रवेश शुल्क में भारी बढ़ोत्तरी कर दी है।
चलिये अब आपको बताते हैं उत्तराखंड में किन किन पर्यटन स्थलों में अब आपकी जेप पर बोझ बढ़ने जा रहा है।
गंगोत्री नेशनल पार्क में भारतीय पर्यटकों से अभी तक 150 रूपये प्रवेश शुल्क लिया जा रहा था अब 200 लिया जाएगा। जबकि विदेश सैलानियों से 600 की जगह 800 रूपये लिये जाएंगे।
राजाजी टाइगर रिजर्व में भारतीय सैलानियों से 150 की जगह अब 300 रूपये प्रवेश शुल्क लिया जाएगा। और विदेशी सैलानियों को 600 की जगह 1000 रूपये देने होंगे।
बात फूलों की घाटी की करें तो यहां भी भारतीय सैलानियों से 150 की जगह 200 रूपये और विदेशी सैलानियों को 600 के स्थान पर 800 रूपये प्रवेश शुल्क देना होगा।
इसके आलावा वाहन शुल्क, विश्राम गृह किराया में भी बढ़ोत्तरी की गई है।
अगर आप उत्तराखंड में सैर सपाटे के लिये आ रहे हैं तो अपना बजट तीन गुना बढ़ाकर आइए।