नये साल के पहले दिन सरकार का बड़ा फैसला, उत्तराखंड में जमीनों की खरीद पर लगाई रोक
उत्तराखंड में अब बाहरी लोग कृषि कार्य और उद्यान लगाने के लिए जमीन नहीं खरीद पाएंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सीएम धामी के आदेश के तहत बाहरी लोगों के कृषि एवं उद्यान के उद्देश्य से जमीन खरीदने पर अंतरिम रोक लगा दी गयी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बीती देर शाम एक उच्चस्तरीय बैठक में ये निर्णय लिया गया है।
सरकार का ये निर्णय तब तक लागू रहेगा जब तक सरकार को भू-कानून समिति की आख्या प्राप्त नहीं हो जाती।
यानी अब उत्तराखंड में कोई भी बाहरी व्यक्ति कृषि एवं उद्यान के उद्देश्य से जमीन नहीं खरीद सकता।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में मूल निवास और भू कानून की मांग को लेकर माहौल गर्माया हुआ है। जनता राज्य में मूल निवास लागू करने की मांग कर रही है, इस मांग की बुनियाद में राज्य की जमीन पर बाहरी लोगों का अधिकार होने का सवाल मौजूद है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार ने कृषि भूमि की खरीद पर फिलहाल रोक लगा दी है।