रामजीवाला नाम करने पर पुनर्विचार करेगी सरकार, बीजेपी नेताओं की बधाइयां गईं बेकार
देहरादून के मियांवाला क्षेत्र का नाम बदलकर रामजीवाला करने का फैसला सरकार के लिये भारी पड़ गया है। लिहाजा अब सरकार ने इस फैसले पर पुनर्विचार की बात कही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर खुद भाजपा नेताओं ने ये मियांवाला नाम न बदलने की मांग की थी, जिसमें बाद सरकार अब इस मामले में बैकफुट पर आ गई है।
इस बीच जैसे ही सरकार ने मियांवाला का नाम राजजीवाला किया तो बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काउ के बड़े बड़े पोस्टर लग गये, उन्होंने खुद वीडियो जारी कर सरकार के इस फैसले का स्वागत किया था। मगर स्थानीय जनता का का विरोध लगातार बढ़ने लगा, जिसके बाद मियांवाला के कई बीजेपी नेता भी नाम बदलने के खिलाफ आवाज उठाने लगे।
अब सरकार मियांवाला नाम नहीं बदलने का मन बना रही है। आपको बता दें कि सरकार ने बीते दिनों चार जिलों के 15 स्थानों और 2 सड़कों का नाम बदल दिया था। जिसमें से लगभग सारे नाम मुस्लिम थे, लेकिन मियांवाला के मामले में सरकार गलती कर बैठी।