उत्तराखंड के शहीद परिवारों को सरकार अब 50 लाख की आर्थिक सहायता देगी
उत्तराखंड सरकार अब देश के लिए बलिदान देने वाले राज्य के वीर सैनिक परिवारों को 50 लाख की आर्थिक सहायता देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर ये घोषणा की थी। इसके तीन महीने बाद अब न्याय विभाग ने सीएम की घोषणा को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद प्रस्ताव वित्त विभाग को सहमति के लिए भेजा जा रहा है।
आपको बता दें कि सैनिक बहुल राज्य उत्तराखंड से औसतन हर महीने एक सैनिक ने बलिदान दिया है। राज्य गठन के बाद से अब तक पिछले 24 साल में 403 सैनिक बलिदान दे चुके हैं। सरकार देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों के आश्रितों को वर्तमान में 10 लाख रुपये अनुदान के रूप में दे रही है। लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 50 लाख कर दिया गया है।
हालांकि दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश, पंजाब समेत कई अन्य राज्य हैं जहां शहीद के परिवारों को सरकार 1 करोड़ की आर्थिक सहायता राशि देती है। जबकि उत्तराखंड में अब तक केवल 10 लाख की राशि ही दी जा रही थी।