उत्तराखण्ड में सरकार बनी मगर घट गया बीजेपी का वोट शेयर, कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा
विवेक रावत, देहरादून
उत्तराखण्ड में भलेही भाजपा ने 47 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत प्राप्त किया हो मगर 2017 के मुकाबले भाजपा का वोट शेयर नीचे गिर गया है। इस चुनाव में भाजपा का वोट शेयर 44.33 फीसद रहा है जबकि 2017 में भाजपा का वोट शेयर 46.51 फीसद था। इस बार वोट शेयर का आंकड़ा 2.2 फीसदी नीचे गिरा है। 2022 विधानसभा में भाजपा को कुल 23,83,838 मत पड़े। इधर कांग्रेस को इस बार भी हार का सामना करना पड़ा है लेकिन कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा है। 2017 में कांग्रेस का वोट शेयर 33.5 फीसदी था जोकि इस बार 4.4 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 37.91 फीसदी पहुंच गया है। कांग्रेस को इस बार कुल 20,38,509 मत पड़े। वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच 13 फीसदी वोट शेयर का अंतर था। इस बार यह घटकर 6.4 फीसदी रह गया है।
दूसरे दलों के वोट शेयर की स्थिति
राज्य में दो सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीएसपी को 4.82 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं। आम आदमी पार्टी हालांकि कोई सीट जीतने में तो सफल नहीं हो पाई है लेकिन पार्टी वोट शेयर के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। आम आदमी पार्टी ने 3.31 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं। वोट शेयर की बात करें तो 0.87 प्रतिशत लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। एआईएमआईएम ने भी अपने प्रत्याशी उतारे थे और उसे राज्य में 0.03 प्रतिशत वोट मिले हैं। सपा को 0.29, सीपीआई 0.04, सीपीआईएम 0.04 प्रतिशत, आरएलडी को 0.01 प्रतिशत वोट मिले हैं। राज्य में अन्य को 8.31 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं।