सरकार ने जोशीमठ का नाम बदला, अब ज्योतिर्मठ होगा नाम
चमोली जिले की जोशीमठ तहसील को अब उसके प्राचीन नाम ज्योतिर्मठ के नाम से जाना जाएगा। इसी तरह नैनीताल जिले की कोश्याकुटौली तहसील का नाम भी बदलकर कैंचीधाम तहसील कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के क्रम में इन दोनों तहसीलों के नाम बदलने के संबंध में प्रस्ताव भेजे गए थे, जिन पर केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने पिछले वर्ष चमोली जिले के घाट में आयोजित कार्यक्रम में इस तहसील का नाम ज्योतिर्मठ करने की घोषणा की थी।
मान्यता है कि जोशीमठ में आदि गुरु शंकराचार्य ने अमर कल्पवृक्ष के नीचे तपस्या कर दिव्य ज्ञान ज्योति प्राप्त की थी। दिव्य ज्ञान ज्योति और ज्योतेश्वर महादेव की वजह से इस जगह को ज्योतिर्मठ नाम दिया गया, जो बाद में जोशीमठ के नाम से प्रचलित हुआ।
वहीं मुख्यमंत्री धामी ने पिछले वर्ष ही 15 जून को कैंचीधाम के स्थापना दिवस समारोह में कोश्याकुटोली तहसील का नामकरण कैंचीधाम के नाम पर करने की घोषणा की थी। दोनों नाम बदलने के लिये राज्य सरकार ने केन्द्र को प्रस्ताव भेजा था जिसे केन्द्र ने मंजूरी दे दी है।
