Friday, January 17, 2025
राष्ट्रीय

इमिग्रेशन की लंगी लाइनों से मिला छुटकारा, अब आया डिजी यात्रा का दौर एयरपोर्ट पर फिंगरप्रिंट और फेशियल रिक्गनाइजेशन दो और चलते बनो

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) द्वारा संचालित दिल्ली हवाई अड्डा, देश का पहला एयरपोर्ट बन गया है जिसने भारतीय पासपोर्ट धारकों और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्डधारकों के लिए सरकार के महत्वाकांक्षी “फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम” (FTI-TTP) की शुरुआत की है.

FTI-TTP भारतीय नागरिकों और OCI कार्डधारकों को तेज,आसान और ज्यादा सुरक्षित ट्रैवल एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है.

दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर आठ इलेक्ट्रॉनिक गेट – चार आगमन के लिए और चार प्रस्थान के लिए लगाए गए हैं.

चलिये आपको बताते हैं कि आप इस सुविधा का फायदा कैसे उठा सकते हैं-

इसके लिये आपको

FTI-TTP के साथ पंजीकरण की प्रक्रिया, फॉलो करें ये स्टेप्स

सरकारी वेबसाइट www.ftittp.mha.gov.in पर सबसे पहले आवेदन करें और जरूर डीटेल्स भरें.

इमिग्रेशन ब्यूरो द्वारा आपकी डीटेल्स की जांच की जाएगी.

सत्यापन के बाद,स्वीकृत यात्री को बायोमेट्रिक डीटेल्स जैसे फिंगरप्रिंट और फेशियल रिक्गनाइजेशन दर्ज कराने के लिए ईमेल या एसएमएस  मिलेगा.

बस इसके बाद जब भी आप एयरपोर्ट पहुंचेंगे आपको लंबी लाइन में लगने के बजाए अपने फिंगरप्रिंट और फेशियल रिक्गनाइजेशन देना होगा।

 

जिन 14 नए हवाई अड्डों पर यह सुविधा जल्द ही शुरू की जानी है, वे हैं बागडोगरा, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, डाबोलिम, इंदौर, मेंगलोर, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम और विशाखापत्तनम. जहां डिजी यात्रा धीरे-धीरे गति पकड़ रही है, यात्रियों के ब्योरे की गोपनीयता के बारे में विभिन्न क्षेत्रों में चिंता व्यक्त की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *