Monday, December 9, 2024
अंतरराष्ट्रीय

सऊदी अरब की महिलाओं के लिये खुश खबरी, अब मक्का और मदीना के बीच चलाएंगी हाई स्पीड ट्रेन

सऊदी अरब ने मुस्लिम महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। अब मक्का-मदीना की बीच महिलाएं ट्रेन चलाएंगी। सऊदी अरब में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब महिलाएं ट्रेन चलाएंगी। सऊदी की एक रेल एजेंसी ने महिला ट्रेन ड्राइवरों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। जिसके बाद 30 ड्राइवर सीटों के लिए कंपनी को 28000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
रेल कंपनी के अनुसार, सफल उम्मीदवार एक साल के प्रशिक्षण के बाद पवित्र शहरों मक्का और मदीना के बीच हाई-स्पीड ट्रेनें चलाएंगी। उसके साथ उन्होंने कहा कि किसी रूढ़ीवादी मुस्लिम देश में ये पहली बार है, जब महिलाओं के लिए ट्रेन ड्राइवर का विज्ञापन निकाला गया हो। बता दें कि सऊदी में बहुत कम महिलायें हैं जो घर से बहार निकल कर कार्य का हिस्सा बनती हैं। लेकिन वर्तमान में इस स्थिति में काफी सुधार आया है। बता दें की क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सऊदी की तेल पर निर्भरता कम करना चाहते हैं। वह विदेशी पर्यटकों और निवेश को आकर्षित करने के लिए अपने देश की छवि सुधारने के लिए कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने देश के कई कानूनों में बदलाव भी किये हैं। सऊदी अब अपनी माहिलायों को कार्यबल में इस्तेमाल कर रहा है ताकि सभी देशों से प्रतिस्पर्धा में आगे निकल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *