Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंड

भोले के भक्तों के लिये खुश खबरी, इस बार कावड़ यात्रा का होगा भव्य आयोजन

हरिद्धार- आने वाले सावन के महीने में कावड़ यात्रा को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिव भक्तों के लिये ये बड़ी खुश खबरी है कि कोरोनाकाल के चलते दो साल बंद रही कावड़ यात्रा इस बार वापस शुरू होने जा रही है। 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है और 18 जुलाई को पहला सोमवार होगा। जिसके लिये शिव भक्त मां गंगा का जल लेकर शिवालयों तक पहुंचेंगे। इस बार उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा में भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं ऐसे में सभी के मन में सवाल था कि क्या कावड़ यात्रा शुरू हो पाएगी। लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार में कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया जाएगा। यात्रा में आने वाले शिव भक्तों के लिये कोई रोक-टोक नहीं होगी। बशर्ते की कावड़िये पुलिस प्रशासन द्वारा लागू किये गये नियमों का पालन करें। इस संबंध में हरिद्वार में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कावड़ यात्रा को लेकर बैठक ली और कहा कि कावड़ यात्रा के संबंध में प्रारंभिक रूप से चर्चा की गई है और चारधाम यात्रा की तरह ही इस बार कावड़ यात्रा का भी संचालन किया जाएगा। इसके लिये तैयारियां चल रही हैं। आपको बता दें कि पिछले दो साल कोरोना के चलते कावड़ यात्रा का आयोजन नहीं हो पाया था। कावड़ यात्रा स्थगित होने से शिव भक्त मायूस थे लेकिन इस बार भक्तों की मुराद पूरी होने जा रही है गंगाजल से अभिषेक कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *