ग्लेन मैक्सवेल का इंडियन तमिल अंदाज में शादी का कार्ड, सोशल मीडिया में हो रहा खूब वायरल
नई दिल्ली- ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जल्द ही अपनी मंगेतर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दें कि मैक्सवेल अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन को 2017 से डेट कर रहे हैं। दोनों कपल्स ने 2020 में शादी करने का फैसला लिया था, लेकिन कोरोना के चलते शादी को टालना पड़ा। मैक्सवेल और रमन ने पिछले साल 2020 में सगाई कर ली थी। अब सोशल मीडिया में उनकी तमिल मंगेतकर के साथ उनकी और शादी के कार्ड की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं।
यह कार्ड पूरी तरह से भारतीय अंदाज में बनाया गया है जिसमें भगवान गणेश, मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की तस्वीरें भी नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि पूरा कार्ड तमिल भाषा में छपा है। अभिनेत्री कस्तूरी शंकर ने शादी के कार्ड की फोटो शेयर करते हुए बताया कि मैक्सवेल और विनी रमन 27 मार्च को शादी करेंगे। यह शादी तमिल ब्रांम्हणों के रीति रिवाजों के अनुसार होगी। बता दें कि कार्ड पारंपरिक तमिल पत्रिका के अनुसार बना हुआ है। जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि शादी तमिल रीती रिवाजों के साथ हो सकती है।