बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर गर्लफ्रेंड ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को मौत के घाट उतारा, जगंल में दफना दी लाश
देहरादून- आमवाला इलाके में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमिका ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या कर शव को जंगल में दफना दिया। मृतक का नाम नरेन्द्र उर्फ बंटी था वह 16 मार्च से लापता चल रहा था। रायपुर से लापता हुई एक नाबालिक बालिका बरामदगी के बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है।
बरामद युवती से पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने युवती के साथ उसके प्रेमी आकाश से भी पूछताछ की। जिसके बाद पूरे मामले की हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई। युवती ने पुलिस को बताया कि वह कुछ साल पहले नरेंद्र उर्फ बंटी से प्यार करती थी, लेकिन ब्रेकअप के बाद अब वह आकाश से प्यार करने लगी। लेकिन नरेंद्र ने उसका पीछा नहीं छोड़ा तो युवती और आकाश ने मिलकर उसकी हत्या की एक योजना बनाई। युवती ने फिर मैसेंजर से नरेंद्र को कॉल किया और 16 मार्च को अपने घर बुलाया, जहां दोनों ने गला दबाकर नरेंद्र की हत्या कर दी। इसके बाद अगले दिन 17 मार्च को नरेंद्र के शव को कपड़े में लपेटकर जंगल में दफना दिया। युवती की निशानदेही पर पुलिस ने नरेंद्र का शव बरामद कर लिया।
वहीं परिजनों का कहना है कि ‘पहले भी उन्होंने मृतक को समझाया था, लेकिन युवती के झांसे में आकर उसको मौत मिली है। पुलिस से यही दरख्वास्त की है कि दोनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। वहीं मामले में थाना प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और अभी पूछताछ जारी है।