Thursday, June 12, 2025
उत्तराखंड

हिट एंड रन का शिकार युवती लगा रही है न्याय की गुहार, हादसे में टूटकर लटक गया एक पैर

देहरादून में बढ़ते सड़क हादसों के बीच एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है।
बालावाला में बीते माह 1 सितंबर को घायल हुई एक युवती ने सोशल मीडिया में न्याय की गुहार लगाई है। युवती का नाम मीनाक्षी सती है। और वो देहरादून पुलिस ने न्याय मांग रही है।
मीनाक्षी का आरोप है कि वो 1 सितंबर को हिट एंड रन का शिकार हुईं थी। जब एक तेज स्कूटी सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में उनका घुटना डिस लोकेट हो गया। हालात ऐसे थे कि पैर घुटने से लटक गया था। अपने हाथों से पैर को थामकर मीनाक्षी हॉस्पीटल पहुंची थी। मीनाक्षी का आरोप है कि इस दौरान तेज रफ्तार स्कूटी सवार लड़का मदद करने के बजाय मौके से फरार हो गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
मीनाक्षी ने इस मामले की शिकायत पुलिस भी दी है मगर अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *