स्टिंग मामले का जिन्न फिर आया बोतल से बाहर, सीबीआई ने मंत्री सुबोध उनियाल समेत कई नेताओं को भेजे नोटिस
स्टिंग मामले का जिन्न फिर आया बोतल से बाहर, सीबीआई ने मंत्री सुबोध उनियाल समेत कई नेताओं को भेजे नोटिस
7 साल पुराने स्टिंग मामले में सीबीआई फिर एक्टिव हो गई है। 2016 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में षामिल होने वाले विधायकों समेत कई नेताओं को सीबीआई ने इस मामले में नोटिस किया है।
नोटिस पाने वालों में एक कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी हैं, सुबोध उनियाल भी उस वक्त कांग्रेस छोड़ भाजपा में षामिल हो गये थे।
आपको बता दें कि स्टिंग मामले में सीबीआई की जांच चल रही है। साल 2016 में कांग्रेस की तत्कालीन सरकार में बगावत के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक स्टिंग सामने आया था। आरोप था कि हरीश रावत सरकार बचाने के लिए विधायकों का मोलभाव कर रहे थे। वहीं, एक अन्य स्टिंग में कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट के होने का दावा था। इसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के भी शामिल होने की बात भी थी।
दावा था कि यह दोनों स्टिंग उमेश कुमार ने कराए हैं। दो साल पहले सीबीआई ने पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, मदन सिंह बिष्ट और वर्तमान विधायक और पत्रकार उमेश कुमार के आवाज के नमूने लेने के लिए नोटिस भेजे थे। अब एक बार इस मामले से जुड़े अन्य नेताओं से भी सीबीआई ने पूछताछ षुरू कर दी है।