गौतम अडानी खड़ा करेंगे केदारनाथ तक रोपवे, अडानी इंटरप्राइजेज ने लगाई सबसे बड़ी बोली
केदारनाथ धाम तक बन रहे रोपवे निर्माण का काम अडानी इंटरप्राइजेज को मिलना लगभग तय मना जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में अडानी एंटरप्राइजेज ने जबर्दस्त दिलचस्पी दिखाई है। कंपनी ने रेवेन्यू में लगभग 42 फीसदी हिस्सेदारी देने की बात कही है। जो बाकी बिडर से बहुत ज्यादा है।
ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार को सबसे ज्यादा फायदा अडानी की कंपनी से ही होगा।
आपको बता दें कि आने वाले दिनों में केदारनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों का 8-9 घंटे लंबा महज कुछ ही मिनटों में पूरा होने वाला है। क्योंकि सोनप्रयाग, गौरीकुंड और केदारनाथ को जोड़ने वाली रोपवे परियोजना शुरू होने जा रही है। लगभग 13 किलोमीटर के इस रोपवे के बनने से यात्रियों का सफर बहुत आसान हो जाएगा। अभी गौरीकुंड से केदारनाथ का पैदल सफर पूरा करने में 8-9 घंटे लगते हैं। रोपवे से ये सफर में सिर्फ 36 मिनट में पूरा हो सकेगा। इस रोपवे से हर दिन 18,000 लोग सफर कर सकेंगे। यानी साल में लगभग 32 लाख लोग इससे यात्रा कर पाएंगे। बोली जीतने वाली कंपनी को 35 साल तक इसे चलाने, रखरखाव करने और किराया वसूलने का पूरा अधिकार मिलेगा।