नेपाली भाषा पर बयान देकर बुरे फंसे गणेश गोदियाल, गोर्खाली सभा विरोध में उतरी
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेपाली भाषा को लेकर दिये बयान से देहरादून गोर्खाली सभा के लोग बेहद नाराज हैं। देहरादून में पत्रकार वार्ता कर गोरखा समाज के लोगों ने अपना विरोध प्रकट किया और कहा कि जब तक गणेश गोदियाल गोरखा समाज से फाफी नहीं मांगते समाज का विरोध जारी रहेगा। आपको बता दें कि बीते दिनों गणेश गोदियाल ने कहा था कि सरकार स्कूलों के पीटीए शिक्षकों के पद समाप्त कर नेपाली शिक्षकों को भर्ती कर रही है, आखिर भाषा ऐसी होनी चाहिए जिसे पढ़कर बच्चों को भविष्य में रोजगार मिले, लेकिन नेपाली भाषा से रोजगार कैसे मिलेगा। इससे राज्य में रहने वाला गोर्खाली समाज नाराज हो गया और उसने अपना विरोध प्रकट किया है।