शिक्षा से सियासत की ओर अवध ओझा सर, आम आदमी पार्टी में हुये शामिल
यूपीएसएसी की कोचिंग देने वाले मोटिवेशनल स्पीकर और मशहूर टीचर अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज उन्हें पार्टी में शामिल कराया।
अवध ओझा यूपी के गोंडा शहर के रहने वाले हैं और अपने पढ़ाने के खास तरीके को लेकर चर्चित रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है। उन्हें सोशल मीडिया पर ’ओझा सर’ के नाम से जाना जाता है। आए दिन वो अपनी बातों और बयानों को लेकर सुर्खियों में भी रहते हैं।
बताया जा रहा है कि अवध ओझा दिल्ली में विधानसभा चुनाव में किसी सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसी करार पर उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। सूत्रों के मुताबिक उनकी सीट तय भी की जा चुकी हैं। लेकिन कौन से इससे पर्दा हटना बाकी है।
अवध ओझा इससे पहले लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। प्रयागराज सीट से चुनाव लड़ने को लेकर उनकी बीजेपी के नेताओं से बात भी हुई थी, प्रयागराज के अलावा कैसरगंज सीट से भी उनके चुनाव लड़ने की चर्चा थी, मगर ये बात परवान नहीं चढ़ सकी।
अवध ओझा अरविंद केजरीवाल की तारफी करते आये हैं, साथ ही वो राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव की भी कई मंचों पर तारीफ कर चुके हैं।