बदरीनाथ से लेकर पिथौरागढ़ तक बर्फ से सफेद हुई उत्तराखंड की चोटियां
बीते दिन से लगातार उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। आज भी राज्यें के अधिकाशं इलाकों में तड़के सुबह से बारिश होती रही। मैदानों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई तो वहीं पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हुई है।
बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी , रुद्रनाथ, लालमाटी, औली, गौरसों के साथ ही माणा में बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते इन इलाकों में ठंड का असर और बढ़ गया है।
केदारनाथ धाम की बात करें तो यहां भी आधा फीट तक बर्फ जम गई है। केदारनाथ धाम में दो दिनों से बर्फबारी जारी है। तुंगनाथ, चोपता और कालीशीला के उंचाई वाले इलाकों में स्नो फॉल हुआ है और त्रियुगीनारायण के ऊपरी जंगलों में भी बर्फबारी हुई है।
गंगोत्री और यमुनोत्री में भी भारी बर्फबारी की वजह से कई फीट तक बर्फ जम गई है। उधर कुमाउं की बात करें तो मुनस्यारी के साथ ही पिथौरागढ़ की उंची पहाड़ियों पर भी हिमपात हुआ है।
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में बदले मौसम का मिजाज कल सुबह तक कायम रह सकता है।