केदारनाथ के लिये कल से शुरू होगी निःशुल्क हेली सेवा, शेरसी हेलीपैड से होगा संचालन
केदारनाथ जाने वाले स्थानीय लोगों के लिये सरकार निःशुल्क हेली सेवा शुरू करने जा रही है। ये सेवा शेरसी हेलीपैड से शुरू की जाएगी। जिसका संचालन कल से शुरू हो रहा है।
निःशुल्क हेलीसेवा का फायदा केवल उन स्थानीय व्यापारियों को मिलेगा जो केदारनाथ में व्यवसाय करते हैं और आपदा के बाद जिन्हें रेस्क्यू किया गया था। सरकार चाहती है कि स्थानीय व्यापारी वापस अपना कारोबार केदार घाटी में शुरू करें ताकि बरसात खत्म होने के बाद 15 सितंबर से यात्रा का संचालन सुचारू हो तो यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को दिक्कते न आयें।
ऐसे व्यापारियों को सरकार मुफ्त में हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ पहुंचाएगी। इसके लिये तमाम स्थानीय कारोबारियों से सरकार ने व्यवसाय आदि के सभी दस्तावेज और विवरण मांगे है, गांव के ग्राम प्रधान के माध्यम से ये विवरण पर्यटन अधिकारियों को सौंपा जा सकता है।
कल से स्थानीय व्यापारी हेलीकॉप्टर के माध्यम से मुफ्त में केदारनाथ पहुंच सकते हैं। ये सुविधा तीर्थ यात्रियों के लिये नहीं है उन्हें पैदल या टिकट खरीदकर केदारनाथ पहुंचना होगा।