पांच दिनों में चौथी बार बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, परेशान जनता ने सरकार से की तेल की कीमतों को कम करने की मांग
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल जारी है। शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा हुआ है। चुनाव के दौरान करीब 137 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी रुकी हुई थी। लेकिन पिछले मंगलवार से पांच दिनों के भीतर चार दिन कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देहरादून में प्रेट्रोल अब 97.08 और डीजल 89.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बढ़ी हुई कीमतें शनिवार सुबह छह बजे से प्रभावी हो गई हैं। बता दें कि 22 -23 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। 24 मार्च को दाम स्थिर रहे। वहीं चौथे दिन यानी 25 मार्च को सरकारी तेल कंपनियों ने तेल कीमतों में फिर वद्धि की, जो 26 मार्च यानी शनिवार को भी जारी रही। तेल के बढ़ते दामों से आम जनता परेशान है। परेशान जनता ने केंद्र और राज्य सरकार से तेल की कीमतों को कम रखने की मांग की है