पेरिस ओलंपिक में दम दिखाएंगे उत्तराखंड के चार होनहार खिलाड़ी, देश को मेडल की उम्मीद
उत्तराखंड के एक और गर्व का पल है, इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाले ओलंपिक में राज्य के चार होनहार खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
पेरिस ओलंपिक में उत्तराखंड के चार खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है।
जिसमें पैदल चाल मिक्स्ड मैराथन में सूरज पंवार,
20 किमी पैदल चाल में परमजीत बिष्ट और बैडमिंटन में लक्ष्य सेन शामिल हैं।
इसके साथ ही अंकिता ध्यानी ने भी विश्व रैंकिंग कोटे के जरिये पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले ओलंपिक में ये चारों खिलाड़ी अपनी चमके बिखेरने को तैयार हैं।
चमोली के परमजीत सिंह वर्तमान में भारतीय नौसेना में सेवाएं दे रहे हैं, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंडर-17 और अंडर-19 श्रेणियों में परमजीत के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। इसके अलावा खेलो इंडिया में भी उन्हें स्वर्ण पदक मिल चुका है।
टिहरी निवासी सूरज पंवार पैदल चाल मिक्स्ड मैराथन में इस बार भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। ये भी कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं, इन्होने वर्ष 2018 में यूथ ओलंपिक में 5,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था और ये ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने।
लक्ष्य सेन को कौन नहीं जानता उन्हों बैडमिंटन में कई अंतरर्राष्ट्रीय खिलाब अपने नाम किये हैं। लक्ष्य के पिता डीके सेन बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय कोच हैं।
वहीं पौड़ी की रहने वाले अंकिता ध्यानी ने पहली बार आठवीं कक्षा में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, अंकिता में मैराथन में कई खिताब अपने नाम किये हैं।
अब पेरिस ओलम्पिक में ने केवल उत्तराखंड को बल्कि पूरे देश को इन तीनों खिलाडियों से पदक की उम्मीद है।