सीएम धामी ने किया था जिस पुल का शिलान्यास, गंगा में समा गया वो पुल
रूड़की में गंगनहर के ऊपर बनाया जा रहा निर्माणाधीन पुल अचानक गिर गया, जिसके बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन प्रशासन की किरकिरी और सरकार की फजीहत जरूर हो गई।
रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए यहां एक आयरन पुल का निर्माण किया जा रहा था। इस पुल का शिलान्यास साल 2023 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था। हाल ही में गंगनहर के पानी को बंद किया गया था, जिससे पुल निर्माण में तेजी लाई गई। संबंधित ठेकेदार द्वारा पुल का स्ट्रक्चर तैयार कर गंगनहर के ऊपर बांध दिया गया। लेकिन 30 अक्टूबर की रात को गंगनहर में पानी छोड़ा गया और जैसे ही नदी में पानी आया पुलिस भरभराकर नदी में समा गया।
जिसके बाद पुल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हुये हैं, गिरते पुलों की वजह से बिहार सरकार की जो फजीहत हुई है वैसा ही खतरा उत्तराखंड सरकार को भी है, लिहाजा सरकार ने तत्तकाल इस मामले में जांच बिठा दी है, दोषी पाये जाने पर ठेकेदार का नपना तय है।