Wednesday, April 24, 2024
उत्तराखंड

यूकेएसएसएससी के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत गिरफ्तार

यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में एसटीएफ ने अत तक की सबसे बड़ी कार्यवाई को अंजाम देते हुये आयोग के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व आईएफएस आरबीएस रावत के साथ ही एसटीएफ ने तत्कालीन सचिव मनोहर कन्याल और पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को गिरफ्तार किया गया है। पेपल लीक मामले में ये एसटीएफ की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई है। बताया जा रहा है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की कड़े रूख के बाद एसटीएफ ने इस कार्यवाई को अंजाम दिया है। इधर यूकेएसएसएससी पेपल लीक मामले आज ही एसटीएफ को एक झटका भी लगा है। पेपल लीक मामले में गिरफ्तार हुये चार आरोपियों को आज कोर्ट से जमानत मिल गई है। पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व अधिकारी समेत चार को एडीजे चतुर्थ आशुतोष कुमार मिश्र की अदालत से जमानत मिली है। जबकि, हाकम सिंह समेत जिन 21 आरोपियों पर गैंगस्टर लगा है, उनमें से किसी को जमानत नहीं मिली है। कोर्ट ने हाकम सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। चार आरोपियों को जमानत मिलने के बाद अब एसटीएफ की पैरवी और जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *